स्किन एलर्जी आज के समय में एक आम समस्या है और यह रह-रह कर लोगों को परेशान करती है। जी हाँ लेकिन इसके लिए जरूरी ये है कि आपको उन चीजों के बारे में जानना चाहिए, जो कि एलर्जी को ट्रिगर करते हैं। जी दरअसल घर में मिलने वाली छोटी-छोटी चीजें जिन पर आपका ध्यान भी नहीं जाता वो भी स्किन एलर्जी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में हमे उनसे सावधान रहने की जरूरत है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं अगर स्किन एलर्जी हो जाए तो आप कौन से घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं।
स्किन एलर्जी के कारण
– पराग
– धूल/ मिट्टी
– पालतू पशु
– खाना
– कीड़े के काटने से
– दवाई
– शैम्पू
– परफ्यूम
– साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पदार्थ
– त्वचा पर लगाई गई दवा
– लिपस्टिक और साबुन
स्किन एलर्जी के लिए घरेलू उपाय-
सेब का सिरका- इसका इस्तेमाल करने के लिए पानी को गर्म करके उसमें सेब का सिरका मिला लें। उसके बाद रूई की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट लगे रहने के बाद धो लें। जब तक स्किन एलर्जी में सुधार नहीं होता, तब तक आप इस प्रक्रिया को रोज़ाना कर सकते हैं।
एलोवेरा- इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज़रूरत पड़ेगी ताज़ा एलो वेरा जेल की। इस जेल को प्रभावित जगह पर लगाएं और 30 मिनट के लिए लगे रहने दें। अब इसे सूखने पर धो लें। जब तक त्वचा की समस्या ठीक न हो जाए और इसे लगाते रहें।
नारियल तेल- जी दरअसल नारियल का तेल त्वचा की एलर्जी के कारण होने वाली रेडनेस और खुजली से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। जी हाँ और इसे इस्तेमाल करने के लिए नारियल के तेल की कुछ बूंदों को हथेली पर लेकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 20 से 30 मिनट बाद त्वचा को सादे पानी से धोएं। जब तक त्वचा की समस्या ठीक न हो जाए और इसे लगाते रहें।
तुलसी- इसका इस्तेमाल करने के लिए तुलसी के पत्तों को धोकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद धो लें। जब तक त्वचा की समस्या ठीक न हो जाए और इसे लगाते रहें।