आम का स्वाद खाने में बहुत ही अच्छा होता है. यह हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आम के अंदर भरपूर मात्रा में पौष्टिक गुण मौजूद होते हैं. जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. मैंगो बटर का इस्तेमाल करने से आपकी खूबसूरती में गजब का निखार आ जाएगा. मैंगो बटर में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन सी, पामिटिक एसिड, लिनोलेनिक एसिड, फोलिक एसिड मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
मैंगो बटर बनाने के लिए सबसे पहले आम का पेस्ट ले ले. अब इसमें थोड़ा सा बटर डालकर धीमी आंच पर पकाएं. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
1- अगर आपके चेहरे पर सनबर्न की समस्या है तो मैंगो बटर का इस्तेमाल करें. मैंगो बटर को पिघलाकर इसमें एलोवेरा जेल और पुदीने का तेल मिलाकर फ्रिज में रखकर ठंडा कर ले. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपको सनबर्न समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
2- स्ट्रेच मार्क्स की समस्या को दूर करने के लिए मैंगो बटर में नारियल का तेल मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं. कुछ समय तक लगातार ऐसा करने से आपकी स्ट्रेच मार्क की समस्या दूर हो जाएगी.
3- अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स के निशान हैं तो इन्हें दूर करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच मैंगो बटर ले ले. अब इसमें दो चम्मच शिया बटर, दो चम्मच कोको बटर, सात बूंद लैवेंडर ऑयल डालकर मिक्स करें. अपने इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में फिर गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के निशान दूर हो जाएंगे.