
लखनऊ ,8 नवम्बर। पीजीआई के सुभानीखेड़ा इलाके में स्थित एक मीश्नरी स्कूल में काम करने वाले केयरटेकर व संगीत टीचर ने स्कूल परिसर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। संगीत टीचर के हाथ का लिखा सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। सुसाइड नोट में उसने बीमारी, आर्थिक तंगी व पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी जान देने की बात लिखी है। पीजीआई के सुभानीखेड़ा इलाके में सेंट फ्रांसिस क्रिश्चियन नाम से एक स्कूल है। इस स्कूल मेें तीन माह से 40 वर्षीय अरूण व बॉबी पॉल बतौर केयरटेकर व संगीत टीचर काम कर रहा था। बॉबी स्कूल परिसर में ही रहता भी था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब स्कूल की चपरासी शबाना स्कूल पहुंची तो उसने देखा कि बॉबी का शव ग्लैरी में लगे लोहे के राड में साड़ी के सहारे लटक रहा था। बॉबी का शव देखते ही उसने शोर मचा दिया। शोर होते ही अन्य लोग भी जमा हो गये। इस बीच स्कूल प्रशासन ने इस घटना की सूचनापुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस को छानबीन के दौरान बॉबी के हाथ का लिखा सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में बॉबी ने अपनी बीमारी, आर्थिक तंगी व पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी थी। छानबीन के बाद पुलिस ने बॉबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्कूल परिसर में संगीत टीचर की आत्महत्या के बाद स्कूल में छुट्टïी कर दी गयी। बॉबी के परिवार में पत्नी ईवान व तीन बेटियां हैं। बॉबी का अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। पत्नी व बेटियां आलमबाग इलाके में बॉबी से अलग रहती थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features