फैशन ट्रेंड हर रोज बदलता रहता है. कुछ लड़कियां अपने फेवरेट स्टार से फैशन के ड्रेसिंग टिप्स लेना पसंद करती हैं. अधिकतर लड़कियां बॉलीवुड हीरोइंस के फैशन को कॉपी करती हैं. आजकल बॉलीवुड हीरोइंस में क्रॉप टॉप का क्रेज बहुत देखा जा रहा है. हम आपको बता दें पहले बॉलीवुड हीरोइंस लहंगे या स्कर्ट, प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप पहनती थी और खुद को ट्रेडिशनल लुक देती थी, पर आजकल बॉलीवुड हीरोइन वेस्टर्न वियर में भी क्रॉप टॉप कैरी कर रहे हैं. आजकल ज्यादातर हीरोइन जींस, स्कर्ट, जंप सूट और वेस्टन कपड़ों के साथ क्रॉप टॉप वियर कर रहे हैं. आजकल यह लेटेस्ट ट्रेंड बन गया है. अगर आप भी ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहन पहन कर बोर हो चुकी हैं तो इस बार जींस, शॉट्स और फ्लेयर्ड पेंट के साथ क्रॉप टॉप कैरी करें.
1- अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो डेनिम रिप्ड जींस के साथ स्ट्राइप्स क्रॉप टॉप कैरी करें.
2- अपनी फ्लेयर्ड पेंट के साथ भी स्टाइलिश अंदाज से क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं.
3- अगर आप बॉलीवुड हीरोइंस की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप ट्राई करें.
4- आप अपनी अपने शॉट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनकर अपना हॉट अंदाज दिखा सकती हैं. शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप कैरी करने से आपको खूबसूरत और बोल्ड लुक मिलेगा.