स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को सेना के जवानों ने लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया। सुरक्षा कारणों को लेकर कई इलाकों के बसों के रूट सहित ट्रैफिक रूटों को बंद कर दिया गया है।
इस संदर्भ में लोगों के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें बताया गया कि कौन-कौन सी मार्ग पर कब तक ट्रैफिक के लिए पाबंदी रहेगी। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भी साझा किया ताकि लोगों तक ये जल्द से जल्द पहुंच सके और वाहन चालकों लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।