सभी इस बात से वाकिफ हैं कि योग गुरू बाबा रामदाव विदेशी त्यागने और स्वदेशी अपनाने की बात कहते आ रहे हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक, बाबा के प्रोजेक्ट में स्पेन का कमोड देखने को मिला।
पतंजलि आयुर्वेद ने स्पेन की बाथरूम उत्पाद बनाने वाली कंपनी परीवेयर के साथ गठबंधन कर लिया है। बाथरूम के लिए नल, बाथ-टब, वॉश-बेसिन, कमोड आदि खरीदने के लिए करार किया है। पूरे देश में बाबा रामदेव के प्रोजेक्ट्स के लिए स्पेन की कंपनी इन सामानों का सप्लाई करेगी।
बाथरुम में उपयोग की जाने वाली सामानों को बनाने वाली कंपनी परीवेयर का कहना है कि उसने पतंजलि आयुर्वेद के साथ करार किया है। इस करार के तहत पतंजलि का प्रोजेक्ट जहां भी होगा या कंपनी सभी सामानों की पूर्ति करेगा। बता दें कि कंपनी साल 2020 तक भारत में अपना अपना पूरा बिजनेस दोगुना करने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि पतंजलि एक ऐसा आयुर्वेद ब्रांड है जो अपने गुण की वजह से बेहत चर्चित है। और यह बेहद खुशी की बात है कि हम इस तरह के सबसे प्रसिद्ध ब्रांड के साथ जुड़ रहे हैं।