ऐसे में मुंह मीठा करना तो बनता ही है। आज के इस खुश के मौके पर हम आपको फ्रूट लस्सी बनाना सिखाएंगे जो कि काफी पौष्टिक है और आसानी से घर पर ही बनाई जा सकती है।सामग्री 50 ग्राम मौसमी ताजे फल (कटे हुआ) 150 मिलीलीटर दही 3 बड़े चम्मच चीनी नमक का एक चुटकी 50 मिलीलीटर पानी बनाने की विधि – सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालिये और चीनी के घुल जाने तक चलाइये। फिर इसे एक गिलास में डालिये और ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कीजिये।