विलुप्त हो चुके डायनासोर को सामने देखकर हर शख्स हैरत में पड़ गया। खूंखार जानवर जनता की ओर बढ़ता, इससे पहले ही उसे गायब कर दिया गया। 
अभी अभी: राखी सावंत को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत रद्द कर गिरफ्तारी वारंट किया जारी…
ये नजारा दिखा शुक्रवार को कानपुर के लाजपत भवन में आयोजित जादूगर ओपी शर्मा के ‘मायाजाल’ का। सीनियर और जूनियर ओपी शर्मा ने मायाजाल में एक से एक धमाकेदार करतब दिखाए। एक ने खाली घड़े से पांच लड़कियां निकालीं तो दूसरे ने आग के शोलों से तीन लड़कियां निकाल दीं।
एक ने हजारों वर्ष पुरानी ममी को जिंदा करने के बाद गायब किया तो दूसरे ने स्टैच्यू आफ लिबर्टी को ही गायब कर दिया। इससे पहले नशा मुक्ति और बेटी बचाने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि केडीए वीसी विजेंद्र पांडियन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features