सब्जियों को और भी टेस्टी बनाएगा ये सूप, सर्दियों में जरूर करें ट्राई
अंगूर के पत्ते एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होते हैं। एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि सिंतबर के महीने में अंगूर की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा बढ़ जाती है। इस दौरान अंगूर की पत्तियों का इस्तेमाल करने से आप कई बीमारियों के इंफेक्शन से बच सकते हैं।
इन पत्तियों में कैल्शियम और मैग्निशियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये दोनों ही तत्व हड्डियों के लिए बहुत जरूरी होते हैं। इन दोनों तत्वों की मौजूदगी मांसपेशियों को स्वस्थ बनाती हैं और नर्व फंक्शन के लिए भी फायदेमंद होती हैं।
अंगूर की पत्तियां आपके पाचनतंत्र को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित हो सकती हैं। दरअसल अंगूर की पत्तियों में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। इसको आप किसी भी डिश में स्टफ कर सकते हैं ये खाने का स्वाद बढ़ाती है साथ ही आपकी भूख को भी नियंत्रण में रखती है।