सीरिया में जिहादियों के द्वारा अचानक किये गए हमले के दौरान इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेटा हुदायफाह अल-बद्री मारा जा चूका है. इस बारे में आईएस की प्रोपैगैंडा एजेंसी की ओर से जारी किए गए समाचार में कहा गया, ‘होम्स में थर्मल पावर स्टेशन पर नुसायरियाह और रूस के खिलाफ अभियान में अल-बद्री मारा गया. इसके साथ इस समाचार पत्र ने एक युवक की तस्वीर जारी की है जो हाथ में राइफल पकड़े हुए है. 
आईएस ने 2014 में ईराक के बड़े हिस्से पर कब्जे के बाद सीरिया और ईराक में खुद को खलीफा घोषित किया था. बहरहाल, तब से लेकर अब तक सीरिया और इराकी बलों के आतंकवाद रोधी अभियान में जिहादियों को काफी हद तक पीछे कर दिया गया है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के अलावैत धार्मिक अल्पसंख्यक पंथ के लिए नुसायरियाह शब्द का उपयोग करता है.
मामले मे इराक के एक खुफिया अधिकारी ने एक जानकारी देते हुए कहा था कि कई मौकों पर मृत घोषित किया गया आईएस नेता बगदादी अब भी जीवित है और सीरिया में है. बगदादी को धरती पर सबसे वांटेड व्यक्ति घोषित किया गया है और अमेरिका ने उसे पकड़ने पर दो करोड़ 50 लाख डॉलर का इनाम रखा हुआ है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features