अदाणी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों पर आज डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। क्योंकि, कंपनी ने 13 जून डिविडेंड के लिए एक्स/रिकॉर्ड डेट घोषित की है। अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड पेमेंट के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट 13 जून तय की गई है। कंपनी की ओर से डिस्ट्रीब्यूट किए जाने वाले डिविडेंड की प्राइस वैल्यू लगभग 1,512 करोड़ रुपये है।
कब होगा डिविडेंड का पेमेंट
अदाणी पोर्ट्स, पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड की रकम का भुगतान 26 जून या उसके बाद एनुअल जनरल मीटिंग में मंजूरी मिलने पर किया जाएगा। चूंकि, मार्केट में T+1 सेटलमेंट सायकल को देखते हुए, रिकॉर्ड डेट (13 जून) पर खरीदे गए शेयर डिविडेंड पेमेट के लिए पात्र नहीं होंगे। इसलिए, 12 जून तक शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।
ये भी पढ़ें- सरकार के एक बयान से बुरी तरह गिरा Paytm का शेयर, 10% तक टूटा, जानिए वित्त मंत्रालय ने ऐसा क्या कहा
इससे पहले अदाणी पोर्ट्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड, शेयरधारकों को दिया था जारी किया था, जबकि 2023 में 5 रुपये डिविडेंड दिया था। आज, अदाणी पोर्ट्स के शेयर हल्की गिरावट के साथ 1451 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
शानदार रहे Q4 रिजल्ट
अदाणी पोर्ट्स ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट 48% बढ़कर 3014.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2039 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च की अवधि में अदाणी समूह की इस कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 23.1% बढ़कर 8,488.44 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,896.5 करोड़ रुपये था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features