- सोनीपत : 21 जनवरी को बहुचर्चित मातूराम हलवाई की दुकान पर गोलियां बरसाकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस भाऊ गैंग की धरपकड़ में लगी है जबकि आठ आरोपियों को पकड़ चुकी है। इसके अलावा तीन अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।
- खरखौदा : 17 जून को खरखौदा आईएमटी में संचालित एकमात्र कंपनी नीलगिरी के मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
- सांपला : 7 फरवरी को रोहतक में सांपला के सीताराम हलवाई से भाऊ गैंग के नाम पर तीन युवकों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
- जींद : जुलाना के गांव फतेहगढ़ के पूर्व सरपंच श्रीनिवास से 16 जून को फोन करके 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
- बहादुरगढ़ : चार जून को नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व गणपति धाम के प्रधान अशोक गुप्ता को व्हाट्सएप कॉल कर गैंगस्टर नंदू ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी जैसा हाल करने की धमकी दी गई।
- कैथल : पूंडरी में 28 मई को मूसा भाई गैंग के नाम पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर एक व्यक्ति से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसके अलावा एक दुकान पर तीन नकाबपोशों ने फायरिंग कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
- करनाल : पांच जून को कर्ण कैनाल में इमिग्रेशन सेंटर के बाहर गोली चलाकर बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया था। 23 जून को इमिग्रेशन सेंटर के मालिक की कार पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।
- कुरुक्षेत्र में रंगदारी न देने पर कारोबारी के भाई की की गई थी हत्या
- कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मई के प्रथम सप्ताह में एक कारोबारी से रंगदारी मांगी गई थी। न देने पर कारोबारी के भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
हरियाणा में बेखौफ हुए बदमाश: फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले बढ़ा रहे चिंता
हरियाणा में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई हैं। सबसे अधिक मामले रोहतक और सोनीपत में आए हैं। कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल और जींद में भी रंगदारी मांगी गई है।
हरियाणा में दो माह में अचानक से अपराध के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। खास तौर पर रंगदारी मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाश खुलेआम फायरिंग करके व्यापारियों, कारोबारियों और नेताओं तक से रंगदारी मांग रहे हैं। बदमाशों द्वारा 50 लाख से लेकर 10 करोड़ तक की रंगदारी मांगी गई है। हालांकि, तमाम मामलों की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगने के बढ़ते मामलों में आम व खास आदमी भय के माहौल में है।
करनाल और हिसार में फायरिंग करके करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने के मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उधर, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई हैं। सबसे अधिक मामले रोहतक और सोनीपत में आए हैं। कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल और जींद में भी रंगदारी मांगी गई है।
रंगदारी मांगने के कुछ चर्चित मामले