नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के मद्देनजर मेडिकल एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके साथ ही 11 फ़रवरी रविवार से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र के अलावा हल्द्वानी के शेष हिस्सों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।
यह जानकारी जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में आम लोगों को आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9410167445, 9412120155 जारी किए गए हैं। कोई भी गंभीर पीड़ित इन मोबाइल नंबरों पर फोन कर सकता है। उन्होंने आगे बताया कि रविवार सुबह से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए शहर के शेष हिस्से में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दी जाएगी।
वहीं वंदना सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी भी सुचारू है और उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें भी पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही हैं। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features