सनातन धर्म में हवन को शुद्ध वातावरण करने के लिए प्राथमिकता दी गई हैं। आदिकाल में जब ऋषि मुनि तपस्या करते थे और यज्ञ हवन करते थे तो उस से निकली औषधि से पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता था और किसी भी बीमारी होने के खतरे नहीं रहते थे या यूं कहें कोई भी संक्रामक बीमारी होती थी तो इसकी पूजा हवन में उपयोग की गई सामग्रियों से उसका क्षरण हो जाता था।
हवन करने से वातावरण को शुद्ध होता ही है इसके साथ ही महामारी पर नियंत्रण भी होता है ऐसा हम नहीं बल्कि महागुरु गाने धर्म आचार्यों ने इस बात की पुष्टि की है। हवन का प्रभाव ऐसे जान सकते हैं कि जिस स्थान पर हवन किया जाता है उस स्थान के लोगों में और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है और स्थान पर मौजूद रोगाणु और विषाणु भी नष्ट हो जाते हैं और वातावरण शुद्ध हो जाता है।
इसके साथ ही हवन करने से आपका शरीर भी स्वस्थ रहता है क्योंकि हवन में उपयोग की जाने वाली लकड़ियां जड़ी-बूटी युक्त हवन सामग्री शुद्ध घी और पवित्र वृक्षों की जो लकड़ी होती है जब कपूर से उसे जलाते हैं तो जो अग्नि उत्पन्न होती है उस अग्नि से बने धुएं से वातावरण शुद्ध हो जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर किसी भी घर में या स्थान पर हवन किया गया है तो उस स्थान पर 1 सप्ताह तक किसी भी वायरस संक्रमण का खतरा नहीं रहता और घर और स्थान पवित्र हो जाता है।
धर्म पुराण में कई तरह के हवन किए जाते रहे हैं जिनका शुभ परिणाम पूरे वायुमंडल में प्रसारित होता हम सभी ने देखा है उसका लाभ मिलता है। अगर बात वैज्ञानिक शोध की करें तो हवन और यज्ञ के दौरान बोले जाने वाले जो मंत्र होते हैं और प्रज्वलित होने वाली अग्नि से उत्पन्न ने धुएं से अनेकों प्राकृतिक लाभ मिलते हैं इस धुएं से प्रकृति को लाभ पहुंचता है।
वैज्ञानिक शोध
वैज्ञानिक शोध के मुताबिक हवन में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री से वातावरण में फैले रोगाणु और विषाणु नष्ट हो जाते हैं इसके साथ ही प्रदूषण को भी मिटाने में हवन कर आना अति आवश्यक है। इससे उत्पन्न ऊष्मा मन मस्तिष्क के साथ ही तन की थकान को भी मिटाता है और व्यक्ति को निरोगी स्वस्थ बनाता है। स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने के लिए श्रेष्ठ धार्मिक और वैज्ञानिक उपाय हवन है।
ग्रहों के प्रभाव को भी दूर करता है हवन
ग्रहों का अगर दोष आप पर है या ग्रहों का बुरा प्रभाव आपकी राशि में पढ़ रहा है तो इसके लिए भी ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए हवन किया जाना अति आवश्यक है और संबंधित ग्रह के स्वामी को प्रसन्न करने के लिए पूर्णाहुति देना भी उतना ही जरूरी है जिससे कि आप के रोग शोक कष्ट और बाधाओं का निवारण होता है। हवन कराना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना होता है। इसलिए हवन जरूर कराना चाहिए।