ज्वालामुखी, एक ऐसा लफ़्ज जिसे सुनते ही इंसान खौफनाक कुदरती कहर के बारे में सोचने लगता है. ये सोच यूं ही नहीं है, बल्कि सदियों से पृथ्वी पर रह रहे इंसानों ने नामालूम कितनी ही ज्वालामुखियों को अचानक फटते देखा है. लावे से आस-पास की हर चीज़ को ख़ाक होते और गैस और धुएं से माहौल में ज़हर घुलते देखा है. यही वजह है कि आम तौर पर सक्रिय ज्वालामुखी वाले पहाड़ों से इंसान खुद ही दूर रहता है. लेकिन इस बार अमेरिका के हवाई द्वीप में फटे ज्वालामुखी का जो मंज़र सामने आया वो वाकई बेहद खौफनाक था. आग का फव्वारा करीब 30 मीटर ऊंचा उठा और उसके लावा ने आसपास की हर चीज़ को राख में तब्दील कर दिया.
लावा मचा रहा है खौफनाक तबाही
ज्वालामुखी जब तक शांत है. गनीमत है. वरना इधर इसका गुस्सा फूटा और उधर तबाही शुरू. बरसों से सोए ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ और फिर अमेरिका के हवाई में तबाही की ज्लावा हर तरफ फैल गई. 30 मीटर तक ऊंचा लावे का फव्वारा फूट पड़ा. लावा की आग से न जाने कितनी ही कारें ख़ाक हो गई. जंगलों और सड़कों पर लावा का तांडव दिखने लगा. ज्वालामुखी में विस्फोट से पहले हवाई में तेज़ भूकंप के झटके आए और उसके बाद लावे की चपेट में आकर तीन दर्जन मकान जल कर ख़ाक हो गए. अमेरिका के हवाई में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features