तस्वीरों में आप तेज़ी से उभरती बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर को देख सकते हैं.

श्रद्धा जाने माने बॉलीवुड अदाकार शक्ति कपूर की बेटी और बॉलीवुड अदाकार फरहान अख्तर की प्रेमिका हैं.

श्रद्धा की ये तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म ‘हसीना पारकर’ के प्रमोशन से जुड़ी हैं.

दरअसल वे इसी ब्लू ड्रेस में फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी मीडिया मीट के लिए पहुंचीं.

श्रद्धा का कहना है कि ‘हसीना पारकर’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के रूप में मुख्य किरदार अदा करना उनके लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है.

अभिनेत्री ने बताया कि पहले तो हसीना के चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने को लेकर वह थोड़ा डरी हुई थी, लेकिन उन्हें कहानी बेहद पसंद आई

उनका मानना है कि अगर इस भूमिका को निभाने को लेकर उनके निर्देशक को उन पर भरोसा है तो वह भी उन पर भरोसा करती हैं और वह यह किरदार अदा करने के लिए तैयार हो गईं.

श्रद्धा के अलावा फिल्म में सिद्धांत कपूर और अंकुर भाटिया जैसे एकटर्स भी मौजूद हैं.

फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.

फिल्म को आईएमडीबी जैसी फिल्म से जुड़ी साइट पर अच्छी रेटिंग मिली है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features