6 जून को थिएटर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-5’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 26 दिन बाद भी किलर कॉमेडी फिल्म थिएटर छोड़ने के लिए राजी नहीं है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे ये हाउसफफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सितारे जमीन पर से लेकर मां और कन्नप्पा के लिए मुसीबत बनती जा रही है।
इंडिया में तो फिल्म का जलवा है ही, लेकिन वर्ल्डवाइड भी मूवी का क्रेज कम नहीं हुआ है। 26 दिनों में हाउसफुल 5 ने इंडिया और वर्ल्डवाइड टोटल कितने करोड़ का कलेक्शन किया है, चलिए देखते हैं डिटेल्ड आंकड़े:
मंगलवार को भी हाउसफुल 5 ने छापे जमकर नोट
अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांडीज की हाउसफुल 5 को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म को थिएटर में सितारे जमीन पर-मां और कन्नप्पा के बीच भी कितनी ऑडियंस मिल रही है, इसका अंदाजा आप फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से लगा सकते हैं। रिलीज के 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख के आसपास की कमाई करने वाली हाउसफुल 5 के कलेक्शन में मंगलवार को थोड़ा उछाल देखने को मिला।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने मंगलवार को सिंगल डे में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 26 लाख का बिजनेस किया। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 182.66 करोड़ तक पहुंच चुका है। इंडिया में हाउसफुल 5 को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 18 करोड़ और चाहिए।

वर्ल्डवाइड कमाई से हाउसफुल 5 ने वसूल किया पूरा बजट
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 जितनी रफ्तार से दौड़ रही है, उससे कई ज्यादा तेज रफ्तार मूवी को दुनियाभर में है। मूवी का विदेशों में रिस्पांस बहुत ही अच्छा है, यही वजह है कि खिलाड़ी अक्षय की मूवी इस साल की ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। फिल्म का बजट 240 करोड़ था, जो ये वर्ल्डवाइड कमाई से वसूल चुकी है।
इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 26 दिनों में 287.25 करोड़ तक पहुंच चुका है, जो इस साल का सेकंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग अमाउंट है। फिल्म को दुनियाभर में 300 करोड़ के क्लब के लिए फिलहाल 12 करोड़ और चाहिए। ओवरसीज मार्केट में हाउसफुल 5 के कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने टोटल 70.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।