हाथियों की मौत का मामला, सीएम यादव ने आवास पर बुलाई आपातकालीन बैठक

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले पर मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने निवास पर बैठक की। इस दौरान सीएम यादव ने कहा है कि जो भी व्यक्ति जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 10 हाथियों की एक साथ मौत के मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेशभर में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इन 10 हाथियों की मौत के पीछे क्या कारण हो सकता है।

शुक्रवार की देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के मामले पर मुख्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने निवास पर बैठक की। उन्होंने इस घटना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए एक उच्च स्तरीय दल भेजने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जो भी व्यक्ति जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव उमरिया जाएंगे और महज 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। बैठक में अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि विशेष स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर हाथियों की मृत्यु से संबंधित जांच रिपोर्ट चार दिन में आ जाएगी। इस अवधि में घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की लगातार जांच की जा रही है।

अब देखने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री के इन निर्देशों का पालन अधिकारी और कर्मचारी किस प्रकार करते हैं और इस घटनाक्रम पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com