नई दिल्ली। इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी प्रेम की भाषा को अच्छे से समझते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप यकीन कर लेंगे कि कितना भी खतरनाक जानवर क्यों ना हो, लेकिन प्यार के आगे सब झुक जाते हैं। सोशल मीडिया पर हाथी और महावत के प्यार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में महावत अपने हाथी को किस करता है, जिसके बाद हाथी महावत से बार-बार किस करने को कहता है। बैंगलुरू मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक हाथी महावत के प्यार को हाथी झुककर स्वीकार करता नजर आ रहा है। दोनों के बीच के प्यार को देख हर कोई हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर हाथी और महावत के किस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में महावत हाथी से पूछता है, अब मैं जाऊं? तो हाथी अपनी गर्दन हिलाकर ना कहता है। महावत जाने लगता है और हाथी को किस करने लगता है। जिसके बाद हाथी झुककर किस को स्वीकार करता है और बार-बार झुककर वो उससे प्यार को स्वीकार करता है।