हायर सेकंडरी और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा आयोजित किए बिना ही परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें बच्चों के इंटरनल मार्क्स के आधार पर परिणाम तैयार किया गया। कई बार बच्चे इंटरनल एग्जाम में अच्छा नहीं कर पाते और वे बोर्ड परीक्षा में अच्छा करने की सोच बनाकर मेहनत करते हैं। इस बार बच्चों ने परीक्षा की तैयारी भी की और परीक्षा होने का इंतजार भी किया, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई।
10 तक होंगे पंजीयन : परिणामों को देखकर कुछ बच्चे तो संतुष्ट नजर आए, लेकिन कुछ बच्चे इससे खुश नहीं हैं और वे परीक्षा देना चाहते हैं। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बच्चों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सितंबर में होने वाली विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन पंजीयन कराने की 10 अगस्त अंतिम तिथि है। इसके लिए बच्चे अपना पंजीयन करा भी रहे हैं, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी बच्चे जिन्होंने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी विशेष परीक्षा के अपना पंजीयन करा तो लिया है, लेकिन विशेष परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं। इसके लिए वे अपना पंजीयन निरस्त करा सकते हैं। पंजीयन निरस्त कराने के लिए तिथि 11 अगस्त से 15 अगस्त के बीच की है। यदि बच्चों ने अभी अपना पंजीयन निरस्त नहीं कराया और परीक्षा में अनुपस्थित रहे तो वे परीक्षा में अनुपस्थित ही कहलाएंगे और उन्हें अनुपस्थित की ही अंक सूची प्रदान की जाएगी। इसलिए अभी भी बच्चों के पास वक्त है यदि वे परीक्षा नहीं देना चाहते हैं और अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट है तो वे अपना पंजीयन रद करा लें।