भारत को पहले ओलिंपिक और अब हालिया कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने नीले आसमान के नीचे तिरंगे लहराते हुए तस्वीर साझा की है। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आज के इस खास दिन पर खास पोषाक में तिरंगे के साथ तस्वीर साझा की। भारत आज अपने स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है।
आज देश के हर एक नागरिक के दिल में अलग जोश और उत्साह नजर आ रही है। आजादी के दिन सभी अपने अपने तरीके से तिरंगे को सम्मान जताते हैं और इस खास दिन को और भी खास कैसे बनाया जाए इसकी कोशिश करते हैं। देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतने वाली मीराबाई चानू से लेकर आलराउंडर हार्दिक पांड्या तक ने देशवासियों को आज के इस शुभदिन पर बधाई दी है।भारत को पहले ओलिंपिक और अब हालिया कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने नीले आसमान के नीचे तिरंगे लहराते हुए तस्वीर साझा की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी आज के इस खास दिन पर खास पोषाक में तिरंगे के साथ तस्वीर साझा करते हुए तमाम भारतीय को बधाई दी।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अययर ने भी तिरंगा हाथ में लेकर फोटो खिचवाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features