छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिग के दमपर पहचानी जाने वाली अभिनेत्री हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं। वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपने लेटेस्ट फोटोज, वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

इस तस्वीर में एक्ट्रेस हिना खान पीछे मुडकर पोज देती नजर आ रही हैं। हिना के इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, इस फोटो को इंस्टग्राम पर अब तक (खबर लिखे जाने तक) साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। हिना खान के इस फोटो पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस कमेंट कर उनके इस लुक की तारीफ कर रही हैं। एक्ट्रेस गौहर खान ने कमेंट कर लिखा, ‘सुंदर’। अभिनेत्री आरती अग्रवाल ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘कूल शॉट’। टीना दत्ता ने लिखा, ‘स्टनिंग पिक।’ फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर हिना खान ने कैप्शन लिखा, ‘Hey।’
इससे पहले भी उन्होंने अपनी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी, जो सोशल मीडिया काफी वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में वो ब्लू कलर की ड्रेस में डार्क सन ग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और उसकी दौरान उन्होंने ये फोटोशूट कराया है।
बता दें कि हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा माहेश्वरी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में अहम किरदार निभाए। वहीं उन्होंने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features