2 मार्च 2018 को पूरे धामधाम के साथ देश-दुनिया में होली मनाई जाएगी। ऐसे में स्मार्टफोन को रंग और पानी से बचाना जरूरी है, क्योंकि आप किसी को अपने ऊपर रंग फेंकने से शायद ही मना कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि अगर आपका महंगा स्मार्टफोन पानी में गिर जाए, उसमें रंग लग जाए या भीग जाए तो फिर क्या करना चाहिए और किस तरह फोन को बचाना चाहिए।
फोन को रंग से बचाने का पहला तरीका यह है कि फोन को होली खेलने से पहले उसे जिप लॉक (प्लास्टिक का पैकट) में रख लें। जिप लॉक आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीद सकते हैं। या फिर किसी दुकान पर भी आपको ऐसे पैकेट मिल जाएंगे। फोन के भीगने या पानी में गिरने की स्थिति में पहला काम ये है कि अगर फोन ऑन है तो उसे ऑफ कर दें और किसी भी बटन को दबाने या फोन को ऑ करने की कोशिश ना करें। इससे फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा नहीं रहेगा।
अब फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को आराम से निकालें। अगर फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहेगा। अब फोन को पंखे के नीचे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं। ध्यान रहे कि फोन हेयर ड्रायर से दूर ही रहे।
फोन में दिख रहे पानी को साफ कपड़े या पेपर नैप्किन से पोछें। अगर हेयर ड्रायर नहीं है तो फोन को सूखे चावल में रख दें, लेकिन ख्याल रहे कि हेडफोन जैक में चावल ना चला जाए। फोन को कम से कम 24 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें।
अब फोन को चावल से निकालकर ऑन करें। अगर फोन ऑन नहीं होता है तो चार्जिंग में लगाएं और इसके बाद भी दिक्कत आ रही है तो किसी मोबाइल रिपेयर दुकान पर जाएं। या फिर सीधे सर्विस सेंटर जाएं।