जिंदगी में कभी न कभी आप चारपाई पर तो बैठे ही होंगे लेकिन अगर आपको पता लगे कि जिस चारपाई पर आप बैठे हैं, उसकी कीमत 64 हजार रुपये है तो आप क्या करेंगे! एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ट्विटर पर देशी चारपाई बेच रहा है और इस चारपाई की कीमत 64 हजार रुपये है। जिसके बाद ट्विटर यूजर्स खूब चुटकी ले रहे हैं।
आपको बता दें कि गांव से लेकर शहर तक चारपाई हर जगह प्रयोग में आती है। जहां गांवों में लोग पेड़ के नीचे चारपाई लगाते हैं, वहीं शहरों में बड़े-बड़े मॉल्स में पंजाबी रेस्टोरेंट में आपको ये दिखाई दे जाएंगी। लेकिन 64 हजार की चारपाई वाकई में एक अनोखी बात है।
इस चारपाई के विज्ञापन पर ट्विटर पर लोगों ने खूब चुटकी ली। ट्विटर यूजर अमित मिश्रा ने कहा कि जितने पैसे में चारपाई मिल रही है, उतने में तो आईफोनएक्स मिल जाएगा। ट्विटर यूजर रिजवी साहब ने कहा कि हम घर वापसी का प्रयोग कर सकते हैं।
समीर देसाई ने कहा कि वाह, वो ऑस्ट्रेलिया में कैसे इतनी महंगी चारपाई बेच सकते हैं!