भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नए राज खोल रहा है। अब उसने एक नया खुलासा किया है कि पिछले कुछ वर्षों से दाऊद को गैंगरीन और अन्य कई बीमारियां हो गई हैं।Breaking: एक और बाबा पर पुलिस ने कसा शिंकजा, हिरासत में लिया गया, जानिए क्यों!
इसके चलते वह कारोबार में अधिक दिलचस्पी नहीं ले रहा है। ऐसे में अब दाऊद की पत्नी मेहजबीन शेख सारा कारोबार संभाल रही है। इकबाल कासकर ने खुलासा किया कि वह पिछले साल भारत आई थी।
इकबाल कासकर ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पिछले कुछ वर्षों से वह दाऊद के संपर्क में कम लेकिन दाऊद की पत्नी के संपर्क में अधिक रहा है। मेहजबीन शेख उर्फ जुबेना जारीन पिछले साल अपने पिता सलीम कश्मीरी से मिलने भारत आई थीं, लेकिन कश्मीरी और उसके परिवार से मिलने के बाद वह चुपचाप यहां से चली गई।
मुंबई पुलिस के शार्प शूटर रहे प्रदीप शर्मा ने फिर से वर्दी पहनने के बाद चार दिन पहले दाऊद के भाई इकबाल कासकर सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से डी कंपनी के कारोबार की परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। अनीस भारत सहित दक्षिण अफ्रीका तथा अमेरिका के कुछ शहरों में ड्रग्स सप्लाई का कारोबार भी संभालता है और उसके निर्देश पर ही भारत का कारोबार चलता है। लेकिन, सभी का रिमोट कंट्रोल दाऊद की पत्नी मेहजबीन के पास ही है।
डी कंपनी का नाशिक कनेक्शन
मेहजबीन एक वर्ष पहले नाम बदलकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत आई थी और नासिक में आयोजित एक पारिवारिक शादी समारोह में भी शामिल हुई थी। कासकर के इस कबूलनामे के बाद डी कंपनी का नासिक कनेक्शन और उसके गुर्गों की खोज शुरू हो गई है। यह भी पड़ताल किया जा रहा है कि नाशिक शादी समारोह के तार कहां-कहां तक और किससे जुडे़ हैं।