अभी-अभी: पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोठी हुई सील, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई....

अभी-अभी: पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोठी हुई सील, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई….

नियमों के खिलाफ और बिना एनओसी के सरकारी संपत्ति के पास निर्माण कराने पर शनिवार को बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान के आवास सहित तीन मकानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।अभी-अभी: पूर्व केंद्रीय मंत्री की कोठी हुई सील, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई....
बीडीए सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के अनुसार, शहर में ऐसे कई निर्माण हैं, इन्हें चिन्हित कर तोड़ा जाएगा। प्रधान की कोठी जिलाधिकारी आवास के सामने बन रही है। प्राधिकरण सचिव के अनुसार, कोठी का दो तल का नक्शा पास है, जबकि तीसरे तल पर निर्माण चल रहा था।

सरकारी संपत्ति के आसपास निर्माण के लिए जिलाधिकारी से एनओसी लेनी होती है, जो नहीं लिया गया। इसी के नजदीक अजय वर्मा और राकेश गुप्ता का मकान बन रहा था। इन्हें भी सील कर दिया गया। उधर, अशोक प्रधान का कहना है कि उन्हें प्राधिकरण का कोई नोटिस नहीं मिला। आवास का नक्शा पास है। फिलहाल किसी कार्य से बाहर गया हूं। लौटने पर मामले को दिखवाऊंगा।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com