ग्राम पंचायत मजनावां प्रधान के विरुद्ध ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रधान द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पचासों लोगों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। शुक्रवार को गांव निवासी रामलली, लीलावती, श्यामादेवी, सावित्री, रसिदुलनिसा समेत करीब पचास महिलाएं व पुरुष प्रधान अमरेंद्र सिंह के विरुद्ध लामबंद होकर शिकायत करने उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
गुजरात: इन दो स्कूली बहनों ने बाढ़ पीड़ितों की कुछ इस तरह से की मदद…
काशी से अयोध्या तक भर सकेंगे फर्राटा, बनेगी नई फोरलेन की सड़के..
प्रदर्शन में शामिल धनीराम यादव, केदार सिंह, राजकरन, तुलसीराम, मुस्तकीम, नकछेद, अशोक, विनोद आदि का आरोप है ग्राम प्रधान द्वारा बनवाई जा रही नाली अनियमित है, इससे दलितों के साथ गांव के करीब 25 घर जलभराव में आ जाएंगे। उपजिलाधिकारी एबी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है, जांच के बाद ही नाली निर्माण होगा। दोनों पक्षों की बात सुनकर मैंने स्वयं मौके पर जाने की बात कही है। ब्यूरो
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features