मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को झटका लगा है। कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा के शंकर दयाल को 14333 मतों से हराया है। वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू हुई। पहले चरण की गणना के बाद से ही कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी से आगे चल रहे थे।
Smog और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें हुई लेट, समय में किया बदलाव
हार को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूं। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है। जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है।’
जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ जबकि दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरे होने तक कांग्रेस को 5255 और बीजेपी को 1727 मत मिले थे। तब तक कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी से काफी आगे निकल चुके थे।