फिल्मों पर लगातार विरोध थमता नहीं दिख रहा है। पहले फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर काफी विवाद हुआ, अब इसी कड़ी में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ नजर आ रही है। सलमान खान की फिल्म को लेकर एमएनएस नेता राज ठाकरे ने थिएटर मालिकों को धमकी भरी चिट्ठी लिखी है। वहीं पार्टी की एक दूसरी नेता ने भी चेतावनी दी है।
सलमान की फिल्म में अब ‘पद्मावती’ नहीं ये एक्ट्रेस दिखाएंगी अपना जलवे…
एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने मुंबई के थिएटर मालिकों को एक धमकी भरी चिट्ठी भेजी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मराठी फिल्म ‘देवा’ को प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को किसी भी थिएटर में नहीं चलने देंगे।