आखिरकार खुलासा हो ही गया कि राम रहीम की ‘दुलारी’ हनीप्रीत ने ही पंचकूला को जलवाया था। जानिए कैसे ये सच दुनिया के सामने लाया गया। 
अभी-अभी आई बुरी खबर: पूर्व रक्षामंत्री एके को हुआ ब्रेन हैमरेज, अस्पताल में तुरंत कराया भर्ती
आखिरकार हनीप्रीत का चेहरा बेनकाब हो ही गया। 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआई अदालत में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला सुनाए जाने के बाद हनीप्रीत पंचकूला में दंगा और आगजनी करवाकर गुरमीत राम रहीम को लेकर विदेश जाने के प्लानिंग में थी। इसका खुलासा उसने खूद अपने कबूलनामे में किया है।
कबूलनामे के मुताबिक हनीप्रीत ने पंचकूला हिंसा और गुरमीत राम रहीम को फरार करवाने की साजिश रचने का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को दिए गए अपने बयान में हनीप्रीत ने कहा है कि उसने हिंसा, आगजऩी, तोड़फोड़ और खून-खराबा इसलिए करवाया था, ताकि पुलिस का ध्यान गुरमीत से हट जाए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features