Breaking News

अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा संपन्न कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी

नीदरलैंड के हेग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. यहां पीएम ने 3 हजार भारतीयों को संबोधित किया. नीदरलैंड का दौरा संपन्न कर पीएम मोदी बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए. इस दौरे में पीएम मोदी ने पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा की और तमाम द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर इन देशों के नेताओं के साथ बातचीत की.
अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा संपन्न कर स्वदेश लौटे पीएम मोदी
पीएम ने यहां कहा कि पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते. पूरे यूरोप में नीदरलैंड वह देश है जहां दूसरे सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी हैं. पासपोर्ट का रंग कोई सा भी हो, हमारे पूर्वज एक हैं. सालों बाद भी प्रवासी भारतीयों में देश जिंदा है. हर हिंदुस्तानी दुनिया के हर कोने में राष्ट्रदूत हैं. जो जड़ों से जुड़ा हो उसे कोई नहीं हिला सकता. भारत का कर्ज चुकाने से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है. हमारे बीच में दूरी नहीं है. मेरे देश में सवा सौ करोड़ लोग देश चलाते हैं. जनभागीदारी से देश कई गुना प्रगति कर सकता है, तेज गति से प्रगति कर सकता है.
-नई सरकार ने जनभागीदारी को प्राथमिकता दी
-विकास और गुड गर्वेंनेंस से जनता की समस्याएं सुलझती हैं
-आज दाल के भाव इतने कम हो गए कि कोई पूछता ही नहीं है
-किसानों ने दाल की खेती बढ़ाई तो सस्ती हुई गरीब की थाली
-खेती की महिलाओं की भागीदारी बढ़ी
-भारत की विकास यात्री में महिलाओं की भागीदारी
-जन धन खातों में ज्यादातर महिलाओं के खाते खुले
-मुद्रा योजना से जॉब मांगने वाला जॉब देने वाला बने
-7 करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना का फायदा उठाया
-मुद्रा योजना का लाभ लेने वालों में 70 फीसदी महिलाएं
-कामकाजी महिलाओं को 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव दी
-सुरक्षा के क्षेत्र में भी महिलाओं की भूमिका बढ़ी है
-खेलों में भी महिलाओं ने कमाल किया
-हमारे स्पेस वैज्ञानिकों ने 104 सैटेलाइट एक साथ छोड़ी
-हमारे यहां महिलाएं फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं
-विकास के लिए गति को तेज करना जरूरी हो गया है
-देश को आगे ले जाना काफी नहीं, आधुनिक बनाना जरूरी हो गया है
-भारत में विश्व की बराबरी का सामर्थ्य होना चाहिए
-हमने सदियों से मेगावॉट से ज्यादा नहीं सोचा था
-13-14 हजार गांवों में बिजली पहुंच गई है
-जब सरकार बनी थी, तब 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी
-2.5 लाख पंचायतों में ऑपटिकल फाइबर का काम जारी है
-डच नागरिकों को 5 साल का बिजनेस वीजा देने पर भी विचार
-सोलर एनर्जी से देश आत्मनिर्भर बनेगा 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com