उत्तराखंड में तूफानी बारिश ने बाशिंदों का दम निकाल दिया है। पूरे गढ़वाल में बारिश से हाहाकार है। कहीं सड़कें बंद हैं तो कहीं सड़कों पर चलना खतरे से कम नहीं। तस्वीरों से जानिए, हाल… 
बड़ा खुलासा: आर्थिक तंगी से परेशान होकर, की थी जलबोर्ड अधिकारी की हत्या…
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीआरओ की टीम ने गुल्यांगांव में खोल दिया गया है। लेकिन तोताघाटी और ब्रह्मपुरी में अभी भी आवागमन बंद है। इन रास्तों पर राहत कार्य जारी है।
बात करें उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट की। यमुनोत्री राजमार्ग जगह-जगह रात्रि से बंद है। बारिश हो रही हैं, और राजमार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे है
श्रीनगर गढ़वाल और सतपुली के बीच कोटद्वार रोड खोल दिया गया है। लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई स्थानों पर अभी भी आवागमन बाधित है।
केरल की राजनीतिक हिंसा सीपीएम और संघ-बीजेपी दोनों के लिए शर्मनाक
कर्णप्रयाग में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रिय राजमार्ग गौचर ITBP के पास पहाड़ी से मलवा आने से बंद है। सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारे।
ये मार्ग है पौड़ी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डूंगरी-परसुंडाखाल की। यहां भी मार्ग अवरुद्घ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features