रानी मुखर्जी इस समय पुलिस से परेशान हैं। वह जी बचाकर किसी तरह रह रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
ये भी पढ़े: भारतीय सिनेमा का इतिहास बदल देगी रजनीकांत और अक्षय की ये फिल्म…!
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर जहां सबने गणेश जी का स्वागत किया, वहीं रानी मुखर्जी के घर पुलिस आने की तैयारी में है।
दरअसल, कुछ समय पहले रानी के घर बीएमसी ने नोटिस भेजा था। रानी को ये नोटिस उनके जुहू स्थित बंगला कृष्णाराम में अवैध तरीके से हो रहे कंस्ट्रक्शन के चलते भेजा गया था।
कुछ एक्टिविस्ट की बातचीत के मुताबिक रानी ने अपने बंगले में कंस्ट्रक्शन करवाने के लिए साल 2014 में बीएमसी से मंजूरी ली थी, जिस की वैलिडिटी नवंबर 2015 तक ही थी।
ये भी पढ़े: जब मान्यता की बोल्ड तस्वीरें देख भड़का बॉलीवुड का खलनायक…!
…लेकिन फिर भी पिछले तीन सालों से रानी के बंगलों का काम चल रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीएमसी ऑफिशियल्स ने रानी के घर विजिट भी किया था, लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया था। अब यही लोग फिर 30 अगस्त को वहां जाएंगे, लेकिन इस बार उनके साथ पुलिस भी होगी।