बाहुबली द कनक्लूजन के धमाकेदार कमाई के बाद प्रभास का फैन तो हर कोई बन ही गया है। लेकिन हाल ही में प्रभास ने क्लीन शेव करवा लिया जिसके बाद उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। प्रभास की क्लिन शेव वाली फोटो उनके फैन क्लब में शेयर हुई थी। प्रभास से फैंस की शिकायत है की प्रभास ने आखिर क्लिन शेव क्यों कराया है। लोगों ने यह भी कहा है की उन्हें प्रभास बाहुबली के अवतार में ज्यादा अच्छे लगते है। वायरल हो रही इस फोटो में प्रभास नें टोपी और चश्मा भी लगाया हुआ है।
अगर आप भी चाहते अच्छी सैलरी तो रोज करें सेक्स!
प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ है जिसकी एक झलक लोगों तक पहुंच चुकी है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह क्लीन शेव लुक प्रभास की फिल्म ‘साहो’ के लिए किया गया है। लेकिन यह पूरी तरह से कहा नहीं जा सकता है कि यह फोटो अभी की है, या फोटोग्राफ पुरानी है। फिलहाल प्रभास की फिल्म ‘’साहो’ की शूटिंग शुरु हो चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features