केशवान क्षेत्र में आतंकी ठिकाने से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए इसका पता लगाया। पुलिस और सेना की आरआर बटालियन को सूचना मिली कि केशवान क्षेत्र में आतंकियों ने एक ठिकाना बनाया हुआ है।
आशंका है कि इस ठिकाने में बड़ी मात्रा में हथियार व गोला बारूद छुपाया हुआ है। सूचना के आधार पर क्षेत्र में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। संयुक्त पार्टियों ने क्षेत्र को घेर लिया और ठिकाने तक पहुुंचे। जहां बड़ी मात्रा में गोला-बारूद छुपाया गया था।
मौके से दो एके 56 राइफल, तीन 9 एमएम पिस्तौल, एक देसी पिस्टल, एके 56 राइफल की 15 मैगजीन, पिका के 98 राउंड, यूबीजीएल के दो राउंड, आरपीजी के एक दौर, दो दूरबीन, 12 डेटोनेटर और मौके से दो रेडियो बरामद हए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features