अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक अन्य चेतावनी जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर प्योंगयांग अविवेकपूर्ण कार्रवाई करता है तो परमाणु हथियार संपन्न देश के खिलाफ सैन्य समाधान के इस्तेमाल की तैयारी है.
अभी अभी: दो ट्रेनों के बीच हुई भयानक टक्कर में हुई लोगों की मौत, कुछ हुए घायल…
उन्होंने यूएस पैसिफिक कमांड के ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें अमेरिकी वायुसेना के बमवर्षक बी-1बी लांसर्स की तस्वीरें दिखाई गई हैं. ट्रंप ने ट्विटर पर अपने साढ़े तीन करोड़ फालोअर्स से कहा, उत्तर कोरिया अगर अविवेकपूर्ण तरीके से काम करता है तो सैन्य समाधान पूरी तरह से तय हैं, और तैयारी है. उम्मीद है उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन कोई दूसरा रास्ता तलाशेंगे.
पैसिफिक कमान ने अपने ट्वीट में कहा, गुआम में यूएसएएफ बी-1बी लांसर बमवर्षक कहे जाने पर आज रात यूएसएफके की जंग को पूरा करने के लिये तैयार खड़े हैं. ट्रंप ने गुरुवार को उत्तर कोरिया को नये सिरे से चेतावनी जारी करते हुये कहा था कि प्योंगयांग ने अगर अमेरिका या उसके किसी सहयोगी पर हमला करने के बारे में सोचा तो उस देश के साथ ऐसी चीजें होंगी जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.