अफगानिस्तान में तालिबान के आतंकवादियों ने रविवार को एक जांच चौकी पर हमला कर दिया। जिसमें 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अफगान अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
US: इंटरनेट का विलेन बना भारतीय मूल का ये शख्स, इस कानून का किया खात्मा
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में तालिबान द्वारा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि सैनिकों द्वारा जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ा।
हालांकि तालिबानी आतंकियों द्वारा हमले की जिम्मेदारी ले ली है। हाल के वर्षों में अफगान सुरक्षा बलों पर तालिबान के हमले बढ़ गए हैं।