जो भी टूरिस्ट यहां आता है, यह सवाल जरूर पूछ बैठता है कि आखिर क्यों आज भी इस 100 साल पुराने पेड़ को दिया जाता है पानी?
चीन के हुबेई प्रांत में एक 140 फुट लंबे पगोडा की छत पर पेड़ है। 100 साल पुराने इस पेड़ को आज भी हरा-भरा रखा गया है। इसके लिए विशेषज्ञों ने अनोखा रास्ता सुझाया।
ऊंचाई पर मौजूद होने की वजह से फायर इंजन की मदद से इसे पानी दिया जाता है।
‘पीपल्स डेली चाइना’ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। फायर इंजन की मदद से पेड़ को पानी दिये जा रहे इस वीडियो को फेसबुक पर 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं