देशभर में कई युवाओं और बच्चों की मौत की वजह बन चुके ब्लू व्हेल गेम का नया शिकार हैदराबाद का एक युवक हुआ है. पुलिस को शक है कि युवक ने इसी गेम के चलते खुदकुशी की है. मृतक के पिता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Murder: दिनदहाड़े सिक्योरिटी कर्मी की गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया हंगामा!
पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद के गांडीपेट इलाके में रहने वाले 19 वर्षीय युवक टी. वरुण ने अपने चेहरे पर प्लास्टिक शीट कसकर लपेट लिया था, जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई. वारदात शनिवार का है.
मृतक के पिता ने साइबराबाद कमिश्नरेट पहुंचकर अपने बेटे की खुदकुशी की शिकायत दर्ज कराई. मृतक गांडीपेट में अपने परिवार वालों के साथ ही रहता था. बीटेक की पढ़ाई कर रहे वरुण को जानने वाले शांत स्वभाव का बताते हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर वी. उमेंदर ने आजतक को बताया, “हमें संदेह है कि ब्लू व्हेल गेम चैलेंज स्वीकार कर उसने खुदकुशी कर ली. हमने मृतक का लैपटॉप कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.”
गौरतलब है कि हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने हाल ही में ब्लू व्हेल गेम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे और परिजनों, शैक्षणिक संस्थानों एवं बच्चों के सचेत किया था.