राजस्थान से शुरू हुआ चोटियां कटने का सिलसिला अब हरियाणा से होते हुए दिल्ली तक पहुंच गया है। केवल हरियाणा के हथीन में ही 9 चोटियां कट चुकी हैं वहीं मेवात में ये सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इतनी वारदातें होने के बावजूद अब तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर वो कौन है जो ये काम कर रहा है। कोई इसे भूत बता रहा है तो कोई जिन्न। पढ़ें क्या है पूरा मामला…
बड़ा खुलासा: आर्थिक तंगी से परेशान होकर, की थी जलबोर्ड अधिकारी की हत्या…
नई दिल्ली के छावला के कांगनहेड़ी में चोटी काटे जाने की घटनाओं से महिलाएं सहमी हुई हैं। रविवार रात तक गांव की दो अन्य महिलाओं की भी चोटी काट ली गई। कुल तीनों ही मामलों में महिलाएं सिर में तेज दर्द होने के बाद बेसुध हो गईं। बाद में उनकी चोटी कटी हुई पड़ी मिली। पुलिस ने तीनों चोटी को कब्जे में कर उसे जांच के लिए भेज दिया है।
बाहर से काम कर आने वाली महिलाएं रहीं निशाने पर अभी तक की जांच में तीनों ही मामलों में एक चीज सामान है। उन तीनों महिलाओं को निशाना बनाया गया है जो खेत या फिर किसी अन्य जगह से काम कर घर पहुंचीं थी। पुलिस के लिए परेशानी की बात यह है कि तीनों महिलाओं को घर में निशाना बनाया गया। घर वालों का कहना है कि जिस कमरे में महिला को निशाना बनाया गया, उसमें बाहर का कोई व्यक्ति भीतर नहीं आया। उन कमरों का दरवाजा बंद था।
मेवात जिले में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में लगातार भय का माहौल बना हुआ है। वहीं अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। सोशल मीडिया पर यह मामला बड़ी तेजी से छाया हुआ है। अफवाहें भी जोरों पर हैं। इन घटनाओं के पीछे कोई एक कीड़े का नाम बता रहा है तो कोई चुडै़ल या अदृश्य शक्ति, वहीं कुछ लोग आए दिन फोटो पोस्ट कर बता रहे हैं कि विभिन्न स्थानों पर चोटी काटने वाले गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं। हालांक पुलिस के अनुसार ऐसा कुछ भी नहीं है।
जब से मेवात जिल् में महिलाओं के बाल कटने की घटना सामने आ रही हैं तभी से शहरी इलाकों से भिखारी गायब हो गए हैं। सरपंच फजरूदीन बेसर और पंचायत समिति सदस्य शमीम का कहना है कि भिखारियों ने डर की वजह से मेवात इलाका छोड़ दिया है। उनको डर है कहीं लोग उन्हें चोटी काटने वाला समझकर पीटने न लगें।
पुलिस का कहना है कि महिलाओं की चोटी काटने की घटनाएं दिल्ली के अलावा राजस्थान और हरियाणा में भी हुई है। दिल्ली पुलिस उन राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर घटनाओं की जांच करेगी। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ऐसी हरकतें करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने अनधिकृत प्रवेश, महिला की अस्मिता को ठेस पहुंचाने और चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।