दिल्ली के बाद अब यूपी के शहरों की हवा भी जहरीली हो चुकी है। मंगलवार को मुरादाबाद की हवा में प्रदूषण स्तर दिल्ली से अधिक रहा, जबकि बुधवार को लखनऊ, मुरादाबाद और नोएडा का वायु प्रदूषण स्तर दिल्ली के आसपास आंका गया।

वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम में आए बदलाव और स्थिर हुई हवा ने पूरे प्रदेश को वायु प्रदूषण और धुंध की चपेट में ला दिया है। हवा के स्थिर होने की वजह से प्रदूषण बढ़ाने वाले धूल और हानिकारक गैसों के कण छंट नहीं पा रहे हैं। ऐसे में वैज्ञानिक अब सेहतमंद लोगों के भी बीमार होने की आशंका जता रहे हैं।
बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रिपोर्ट में देश में सबसे अधिक प्रदूषण दिल्ली में रहा। वहीं यूपी में नोएडा वायु प्रदूषण के मामले में तीसरे नंबर पर रहा।
सीपीसीबी के मुताबिक यूपी में एक्यूआई स्तर 400 से अधिक वाले तीन शहर हैं। इनमें नोएडा (469), मुरादाबाद (439), लखनऊ (430) शामिल हैं। इनके अलावा आगरा (394) और गाजियाबाद (372) भी बहुत खराब हवा की श्रेणी में आने के बाद अब 400 एक्यूआई के नजदीक पहुंच चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features