मदरसों में गूंजे आजादी के तराने तो स्कूलों में तिरंगा लेकर पहुंचे कान्हा...

मदरसों में गूंजे आजादी के तराने तो स्कूलों में तिरंगा लेकर पहुंचे कान्हा…

पूरे देश में आज आजादी का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही सड़कों पर रैलियां दिखीं तो कहीं हाथों झंडा लेकर स्कूल जाते बच्चे। मदरसों में गूंजे आजादी के तराने तो स्कूलों में तिरंगा लेकर पहुंचे कान्हा...अभी-अभी: लखनऊ संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की मिली सूचना, कुछ असलहे मिले

जन्मअष्टमी और 15 अगस्त एक ही दिन पड़ने की वजह से कई स्कूलों में कान्हा के वेष में सजे बच्चे तिरंगा लेकर पहुंचे। वहीं मदरसों में भी आजादीका पर्व मनाया गया। (फोटो फैजाबाद)फैजाबाद में बच्चों ने मदरसों में आजादी के तराने गाए और स्वीधनता सेनानियों को याद‌ किया।

चेतावनी मांगे नहीं हुई पूरी तो 17 अगस्त से करेेंगे सत्याग्रह!

लखनऊ की सड़कों पर कुछ इस तरह नजारा दिखा। विधान भवन के बाहर परेड का एक सीन।वहीं बाइक पर तिरंगा लहराते युवा भी दिखाई दिए।बहराइच में झंडा फहराते कलेक्टर और राष्ट्रगान गातीं छात्राएं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com