मधुमक्खी के काटने पर पलभर में गायब होगी सूजन, आजमाएं ये….
August 6, 2017
कई बार बाइक चलाते समय या फिर छत पर ताजी हवा खाते समय अचानक अहसास होता है कि किसी ने बहुत जोर से काट लिया है। ये कोई और नहीं बल्कि मधुमक्खी है। मधुमक्खी के जहरीले डंक की वजह से आपको तेज जलन और सूजन भी हो गई है तो इन घरेलू उपायों को आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।