रिलायंस जियो (JIO) के ग्राहकों के आंकड़े लीक होने का मामला प्रकाश में आया है. इस आरोप में महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार रात एक राजस्थान के कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति को रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं के आंकड़ें लीक करने में कथित संलिप्तता को लेकर हिरासत में लिया है.
महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अधीक्षक बालसिंह राजपूत ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है. आरोपी की पहचान ‘इमरान सिंपा’ के तौर पर की गई है और उसे राजस्थान के चुरू जिले से हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई बीच में छोड़ चुका है.
JDU को लालू ने दिया करार जवाब, कहा- तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, नीतीश को सपने दिखा रही BJP
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस के महानिरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारियों ने उस स्थान पर ध्यान केंद्रित किया जहां से डाटा की चोरी हुआ. उन्होंने कहा कि चुरू में स्थानीय पुलिस से मदद मांगी गई और संदिग्ध को जांच शुरू होने के 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया.
उन्होंने बताया कि संदिग्ध के कंप्यूटर, मोबाइल और स्टोरेज उपकरण को जब्त कर लिया गया है और उसे जांच के लिये भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि उसे शीघ्र गिरफ्तार दिखाए जाने की संभावना है और उसे बाद में ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जाएगा.
मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, काटे गये 14 सीन…v
फिलहाल महाराष्ट्र साइबर पुलिस, नवी मुंबई पुलिस और रिलायंस जियो अधिकारी मिलकर राजस्थान में तलाशी और जब्ती अभियान चला रहे हैं. रविवार को ऐसी खबरें आई थीं जिसमें दावा किया गया था कि रिलायंस जियो के ग्राहकों के मोबाइल नंबर और अन्य विवरण कथित तौर पर किसी वेबसाइट पर लीक कर दिये गए. हालांकि, जियो ने दावा किया था कि वेबसाइट के आंकडे़ ‘अपुष्ट’ हैं