मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली और देशवासियों के लिए संदेश लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल बुधवार को एक बार फिर मीडिया के सामने आईं। सुनीता ने बताया कि ईडी हिरासत में होने के बाद भी केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए फिक्रमंद हैं। सीएम का संदेश है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सभी के बीच है। आंखें बंद करो, मुझे अपने आसपास महसूस करोगे। सुनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री को डायबिटीज है। शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है। फिर भी उनका निश्चय मजबूत है।
शराब घोटाले के पैसे के संबंध में आज कोर्ट में खुलासा
सुनीता के अनुसार, केजरीवाल ने एक बात और कही कि तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने दो साल में 250 से ज्यादा रेड की हैं। वे इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला। ईडी ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के यहां भी रेड डाली पर पैसा नहीं मिला। ईडी ने हमारे घर भी रेड डाली, जिसमें उन्हें मात्र 73,000 रुपये मिले, इसलिए यह सवाल उठता है कि फिर इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है। केजरीवाल इस बात का खुलासा 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। वे पूरे देश को सबूत के साथ सच बताएंगे कि इस घोटाले का पैसा कहां है। सुनीता ने देशवासियों से हाथ जोड़कर कहा कि केजरीवाल बहुत सच्चे, देशभक्त, निडर और साहसी व्यक्ति हैं। आप सभी उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करें।
‘आंखें बंद करो’ मीम करते रहे ट्रेंड
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल बुधवार को सोशल मीडिया पर छाई रहीं। उनकी प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो को लोगों ने काट-काटकर इतने मीम बनाए कि हर जगह ‘आंखें बंद करो’ वाला बयान नजर आया। एक यूजर ने लिखा कि दिन में सोने की कोशिश कर रहा था, सुनीता केजरीवाल की वजह से नींद नहीं आई और आंख बंद ही नहीं हुई। वहीं, अन्य यूजर ने एक्स पर मीम शेयर किया, जिसमें सवाल किया गया कि भाभी जी, पिछले पंद्रह मिनट से आंखें बंद कर रखी हैं, लेकिन केजरीवाल नहीं दिख रहे। आप झूठ बोल रही हैं क्या। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब आत्मा को लाने के लिए दसवां समन भेजना पड़ेगा। इसी तरह के सैकड़ों मीम व हजारों प्रतिक्रियाओं में दिनभर सुनीता की चर्चा होती रही।