Breaking News
शेन वॉर्न ने किया बड़ा खुलासा, बताया- टेस्ट में इसलिए कोहली से बेहतर हैं स्मिथ

शेन वॉर्न ने किया बड़ा खुलासा, बताया- टेस्ट में इसलिए कोहली से बेहतर हैं स्मिथ

पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने हमवतन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर के दो बेस्ट बल्लेबाज बताया, लेकिन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को कोहली से बेहतर माना है.शेन वॉर्न ने किया बड़ा खुलासा, बताया- टेस्ट में इसलिए कोहली से बेहतर हैं स्मिथ20 साल पहले इंदौर में मैच रद्द करा चुका है श्रीलंका, आज भारत करेगा दूसरा मुकाबला

वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में उन 11 बेस्ट बल्लेबाजों की सूची जारी की है, जिनके साथ या खिलाफ वो खेलें और जिन्हें उन्होंने खेलते हुए देखा है.

इस सूची में स्मिथ को 10वां और कोहली को 11वें स्थान पर रखा है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्न के हवाले से लिखा है, ‘मेरे लिए स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज हैं. विराट कोहली खेल के तीनों फॉर्मेट्स में शानदार हैं, लेकिन पांच दिनों की क्रिकेट में स्मिथ उनसे आगे हैं.’

वॉर्न ने स्मिथ और कोहली के बीच यह अंतर 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के बूते किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए महान बल्लेबाज वो है, जो तीन देशों में शतक बनाए- इंग्लैंड में जहां गेंद सीम और स्विंग करती हो, ऑस्ट्रेलिया में जहां तेज और उछाल भरी पिच हैं और जाहिर सी बात है, भारत में जहां स्पिन की मददगार विकेट हों.’ 

टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने वाले इस फिरकी गेंदबाज के मुताबिक, ‘कोहली के सीवी में जो एक धब्बा है वो इंग्लैंड का दौरा है. अगले साल जब टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तो भारतीय बल्लेबाज पर दबाव होगा, हालांकि घरेलू जमीं पर दोहरे शतक के जादू से मिले आत्मविश्वास के साथ वह इंग्लैंड जाएंगे.’

वॉर्न ने अपनी सूची में वेस्टइंडीज के दो दिग्गजों विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को पहले और दूसरे स्थान पर रखा है जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर को तीसरे पर रखा है.

इस सूची में अगले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, रिकी पोंटिंग और एलन बॉर्डर हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स को सातवें और नौवें स्थान पर रखा है. इस सूची में इंग्लैडं से सिर्फ ग्राहम गूच को जगह मिली है, जिन्हें वॉर्न ने आठवां स्थान दिया है. स्मिथ और कोहली 10वें और 11वें नंबर हैं.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com