अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी Maruti Suzuki की ये सबसे सस्ती कार

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी Maruti Suzuki की ये कार, जानिए खासियत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी यात्री वाहन बिक्री के मामले में पहले पायदान पर ही काबिज रहती है। पिछले दो महीने से मारुति सुजुकी Dzire सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन रही थी। हालांकि मारुति सुजुकी Alto ने एक बार फिर सबको पछाड़ दिया है। दो महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर मारुति सुजुकी Alto सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई।
अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकी Maruti Suzuki की ये सबसे सस्ती कारअक्टूबर में ऑल्टो की 19,447 यूनिट बिकी, जबकी पिछले साल इसी महीने में इसकी 18,854 यूनिट बिकी थीं। वहीं, अगस्त और सितंबर में सबसे ऊपर रही मारुति सुजुकी डिजायर की क्रमश: 26,140 और 31,427 यूनिट बिकी थीं। 

ये रहीं अक्टूबर में बिकने वाली टॉप 10 पैसेंजर कारें

मारुति सुजुकी Alto – 19,447 यूनिट
मारुति सुजुकी Dzire – 17,447 यूनिट
मारुति सुजुकी Baleno – 14,532 यूनिट
हुंडई Grand i10 – 14,417 यूनिट
मारुति सुजुकी Wagon R – 13,043 यूनिट
मारुति सुजुकी Celerio – 12,209 यूनिट
मारुति सुजुकी Swift – 12,057 यूनिट
मारुति सुजुकी Vitara Brezza – 11,684 यूनिट
हुंडई Elite i20 – 11,012 यूनिट
हुंडई Creta – 9,248 यूनिट
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com