अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का मुंबई शेड्यूल हुआ पूरा

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल की स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’   (Welcome To The Jungle) काफी सुर्खियों में है। बीते कुछ दिनों से इस मूवी की शूटिंग में मुंबई में हो रही थी।

वहीं अब वेलकम 3 को लेकर एक अपडेट सामने आया है। खबर है कि मुंबई फिल्म सिटी में वेलकम के दो  शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके लिए मेकर्स ने लगभग दस एकड़ की जगह पर सेट लगाया गया।

वेलकम 3 के दो शेड्यूल शूटिंग हुई पूरी

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार मुंबई के शेड्यूल में जो एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। उसके लिए फिल्म के निर्माताओं ने लगभग 200 घोड़े, घुड़सवारों के साथ मंगवाए थे। इसके अलावा एक डांस सीक्वेंस भी शूट हुआ है, जिसमें कलाकारों के साथ ही 500 बैकग्राउंड डांसर्स भी शामिल थे। पूरा मुंबई शेड्यूल लगभग 40 दिनों का रहा।

जानें कब शुरू होगी नए शेड्यूल की शूटिंग

अब फिल्म का अगला शेड्यूल कुछ सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) में  3 नहीं 6 नहीं बल्कि पूरे 20 सेलेब्स एक साथ नजर आएंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक सहित करीब 20 कलाकार हैं।  बता दें, इस फिल्म से अभिनेता संजय दत्त ने अपने हाथ वापस खींच लिए है।  फिलहाल मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

जानें कब रिलीज होगी मूवी

वेलकम 3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशक अहमद खान कर रहे हैं। बता दें, फिल्म को क्रिसमस 2024 के पास रिलीज करने का प्लान है और ऐसे में फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com