अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित होते ही च्यवनप्राश सोशल मीडिया पर ट्रोल

अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित होते ही च्यवनप्राश के दावों की सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां #tosnews

खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह एकांतवास में हैं। उन्होंने अपनी कोरोना संक्रमित होने की खबर शेयर करते हुए अपील की है जो भी बीते दिनों उनके संपर्क में आया वह सभी एकांतवास में चले जाएं और जांच कराएं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के अचानक कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही वह ट्रोल हो गए। #tosnews
दरअसल, अक्षय कुमार इम्युनिटी बढ़ाने का दावा करने वाले च्यवनप्राश के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं। उनके संक्रमित होते ही लोगों ने च्यवनप्रश के दावों को भी आड़े हाथों लिया और जमकर खिचाई की। #tosnews
कोरोना के मामले देश मे अचानक से बढ़ने लगे हैं। इस दौरान काफी ब्रांड ने कोरोना से रक्षा और इम्यूनिटी पावर बढ़ाने का विज्ञापन टीवी चैनलों और अखबारों में बढ़ा दिया। टूथपेस्ट से लेकर, ब्रश, माउथ फ्रेशनर, च्यवनप्राश और अन्य उत्पादों को बनाने वाली कंपनियों ने जमकर पैसा बहाया। डाबर चयनवनप्रश भी इनमें से एक रहा, जिसने दावा किया था कि चायनवनप्रश के सेवन से इम्युनिटी पावर बढ़ेगी और लोग विषाणु से बचेंगे।

दो चम्मच और कोरोना से दूरी पर मजाक #tosnews
डाबर Dabur ने अपने आपको एक जांच के आधार पर इम्युनिटी immunity बढ़ाने वाला बताया था। विज्ञापन में कहा था कि 2 चम्मच डाबर च्यवनप्राश रोज खाने से कोविड से रक्षा होगी। अक्षय कुमार पिछले साल दिसम्बर में डाबर चायनवनप्रश के ब्रांड एंबेसडर बने थे। उस समय भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना चरम पर था और लगातार मामले बढ़ रहे थे। उस समय डाबर के सीइओ ने कहा था कि मौजूदा समय में मजबूत इम्युनिटी पावर का होना जरूरी है ताकि वह बीमारियों से लड़ सके। #tosnews
डाबर चायनवनप्रश हमेशा से देश के लोगों का स्वास्थ्य बनाने के लिए जाना गया है। अक्षय कुमार स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं।

meme बनाकर कर रहे खिंचाई #tosnews
अक्षय कुमार की कोरोना पॉज़िटिव covid-19 positive खबर आने के बाद लोगों ने डाबर का विज्ञापन शेयर करते हुए अक्षय के ठीक होने की कामना की है। कुछ ने कंपनी की खिंचाई की है। लोग अक्षय कुमार की फिल्मों के सीन का meme बनाकर शेयर किया है। #tosnews

सौरव गांगुली Saurav Ganguly भी आएं है ट्रोल्स trolls के चपेट में #tosnews
इसी साल जनवरी में जब पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा था तब भी ट्रोल्स ने काफी खिचाई की थी। दरअसल, सौरव अडानी फॉर्च्यून तेल और खाद्य से जुड़े हुए थे। फॉर्च्यून ने दिल को स्वस्थ्य रखने का दावा किया था। उनके बीमार पड़ते ही काफी meme शेयर किए गए।

—-GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com