अक्षर पटेल के अलावा इन भारतीय क्रिकेटरों को भी हुआ कोरोना

अक्षर पटेल के अलावा इन भारतीय क्रिकेटरों को भी कोरोना ने बनाया अपना शिकार #tosnews

भारत टीम के लेफ्ट आर्म स्पीनर अक्सर पटेल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले इस हरफन मौला खिलाड़ी को उसके बेहतरीन खेल के लिए मन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाज़ा भी गया था। अक्षर ने डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम भी किया था। इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाडी अजंता मेंडिस के नाम था। अक्षर इस आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते नज़र आने वाले हैं पर कोरोना के शिकार होने के बाद उनके इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की उम्मीद कम हो गयी है। अक्षर के अलावा इन खिलाड़ियों को भी कोरोना ने लिया अपनी चपेट में। #tosnews

देवदत्त पडिक्कल #tosnews

रॉयल चैलेंजर बंगलौर का यह ओपनर बैट्समैन भी कोरोना संक्रमित हो चुका है। 20 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी का 9 अप्रैल को होने वाले मुंबई के खिलाफ मैच में खेलना मुश्किल है। जैसे ही इस खिलाड़ी की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी यह खिलाडी 12 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूर करने के बाद ही टीम से जुड़ पायेगा। #tosnews

नितीश राणा #tosnews

कोलकाता नाईट राइडर्स का यह मिडिल आर्डर बैट्समैन भी कोरोना संक्रमित हो गया था। राणा के संक्रमित होने की पुष्टि 22 मार्च को हो गयी थी, जब वह टीम से जुड़ने के लिए मुंबई आए थे। वहाँ उनकी जांच हुई थी जिसमे उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि नितीश की 11 और 12 दिन बाद लगातार दो टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद उनको एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल कर लिया गया है। #tosnews

सचिन तेंदुलकर #tosnews

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भी कोरोना के शिकार बन चुके है। अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना खुद सचिन ने ट्वीट करके दी। फिरहाल सचिन हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सचिन वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज खेलने के दौरान ही कोरोना संक्रमित हुए होंगे। #tosnews

पठान ब्रदर्स भी हुए कोरोना संक्रमित #tosnews

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सचिन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही युसुफ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बता दें सचिन और युसुफ दोनों ही वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज में भारतीय लेजेंड्स टीम का हिस्सा थे। युसुफ के छोटे भाई इरफान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि इरफान भी इस टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा पूर्व भारतीय बैट्समैन एस बद्रीनाथ की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। #tosnews

वेटरन भारतीय खिलाड़ी चेतन चौहान का हो गया था कोरोना से निधन #tosnews

भारत के पूर्व ओपनर खिलाड़ी चेतन चौहान का निधन 16 अगस्त 2020 को 73 साल की उम्र में कोरोना होने की वजह से हुआ था। चेतन मौजूदा उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री भी थे। #tosnews

यह विदेशी खिलाडी भी हो चुके हैं कोरोना संक्रमित #tosnews

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाडी भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। श्रीलंकाई बैट्समैन लाहिरू थिरिमाने ,मिक्की ऑथर , वेस्टइंडीज खिलाड़ी शाई होप और काइल होप ,बांग्लादेश बैट्समैन सैफ हसन भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। #tosnews

-ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com